अहमदाबाद, 12 सितंबर गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,25,617 पर पहुंच गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मरने वालों की संख्या अभी भी 10,082 है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 8,15,370 हो गयी है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 98.76 फीसदी है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 165 है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 5,24,28,148 खुराकें दी जा चुकी हैं ।
इस बीच गोवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 38 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,74,837 हो गयी है जबकि 74 लोगों के ठीक होने के साथ ही राज्य में 1,70,882 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 738 मामले उपचाराधीन हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)