देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 17 नए मामले, इलाजरत मरीजों की संख्या 226

अहमदाबाद, तीन अगस्त गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 8,24,939 पहुंच गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में लगातार 16वें दिन संक्रमण की वजह से किसी भी मरीज़ ने दम नहीं तोड़ा है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,076 पर स्थिर है।

उन्होंने बताया कि आज 42 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,14,637 हो गई है और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 226 रह गई है।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद जिले में सबसे ज्यादा पांच नए मरीज़ मिले जिसके बाद सूरत व वडोदरा में तीन-तीन मामले, आणंद, जामनगर, जूनागढ़, मेहसाणा, नवसारी और पाटन में एक-एक संक्रमित मिला है।

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव में मंगलवार को कोविड-19 के सिर्फ एक मरीज की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 10,623 हो गए हैं जिनमें से 10,605 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और 14 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं चार संक्रमितों की अबतक मौत हो चुकी है।

इस बीच गुजरात में मंगलवार को 3,43,187 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है । राज्य में अबतक टीकों की 3,44,19,588 खुराकें दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)