देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 17 और मौतें, 940 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 24 अगस्त झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकार्ड 17 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 335 तक पहुंच गयी है।

वहीं, सोमवार को संक्रमण के 940 नये मामले

यह भी पढ़े | Journalist Killed In Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की गोलीमार के हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या: 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके मुताबिक, राज्य के 31,118 संक्रमितों में से 21,025 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 9,783 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 11,848 नमूनों की हुई जिनमें 940 संक्रमित पाये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)