Journalist Killed In Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की गोलीमार के हत्या, पुलिस जांच में जुटी
क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश में अपराधी (Uttar Pradesh) बेखौफ हो गए हैं. यही कारण है कि सरेआम वारदात को अंजाम देने में उन्हें डर नहीं लग रहा है. एक बार फिर से बदमाशों का शिकार एक पत्रकार बना है. अपराधियों ने एक पत्रकार की गोलीमार के हत्या कर दी. बलिया जिले (Ballia District) में पत्रकार रतन सिंह उन्हें वक्त गोली मार दी जब वे अपने घर पास थे. पत्रकार रतन सिंह की हत्या (Journalist Murder) से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. राज्य के पत्रकार इस घटना के बाद अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हत्यारों ने एक के बाद एक कर के तीन गोली रतन सिंह को मारी.

वहीं, घटना के बाद एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि बलिया जिले के फाफना गांव में आज शाम एक पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रतन सिंह की हत्या ग्राम प्रधान के आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बताया जा रहा है कि उनका कुछ पुराना विवाद था. मामले की जांच जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी हत्या 20 जुलाई को विजय नगर की माता कॉलोनी में उनके घर के निकट बदमाशों ने गोली मार दी थी. उस समय वह अपनी दो बेटियों के साथ दो पहिया वाहन पर सवार थे. जोशी की 22 जुलाई को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. इस हत्या को लेकर राज्य सरकार पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा था.