Thane 17 Private Hospitals: मुंबई से सटे ठाणे में 17 प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना मरीजों से वसूले 1.82 करोड़ रुपये
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कम से कम 17 निजी अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों से 1.82 करोड़ रुपये अधिक वसूले हैं और इसमें से अभी 1.40 करोड़ रुपए लौटाए जाना बाकी हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane District) में कम से कम 17 निजी अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों से 1.82 करोड़ रुपये अधिक वसूले हैं और इसमें से अभी 1.40 करोड़ रुपए लौटाए जाना बाकी हैं। निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।मरीजों की ओर से कई शिकायतें मिलने के बाद ठाणे महानगर पालिका के आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने शहर के 17 अस्पतालों के बिल की जांच करने के लिए लेखा परीक्षकों के दल गठित किए।निकाय संस्था की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि दलों ने 10 जुलाई से 21 अगस्त तक के बिलों को जांच की और 1,362 बिल में कुल 1.82 करोड़ रुपये अधिक दर्ज पाए गए.
ठाणे महानगर पालिका ने इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसके बाद अस्पतालों ने 26.68 लाख रुपये मरीजों को लौटाए. यह भी पढ़े | कोरोना वायरस महामारी के बीच बीते 2 महीने में दोगुने-तिगुने हुए सब्जियों के दाम, राहत के आसार नहीं.
निकाय ने कहा कि 15.27 लाख रुपये अधिक राशि के लिए अस्पतालों की दलील को स्वीकार किया गया लेकिन उन्हें अभी 1.40 करोड़ रुपये लौटाने हैं. पिछले महीने निकाय ने यहां घोड़बंदर रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा अधिक शुल्क लेने पर उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया था और अस्पताल को कोविड-19 केंद्र की सूची से हटा दिया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)