देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 169 नए मामले

आइजोल, नौ मई मिजोरम में चुनावी ड्यूटी के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे 12 पुलिसकर्मी समेत कम से कम 169 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,551 पर पहुंच गए हैं।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अभी तक पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी ड्यूटी पर गए 705 पुलिसकर्मियों में से 287 संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमण के 169 नए मामलों में से 105 आइजोल जिले, 11 लुंगलेई, 12-12 मामले सियाहा और कोलासिब जिलों, 10 सैतुअल, सात सेरचिप, आठ खावजॉल और चार मामित से सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 2,667 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 6.37 प्रतिशत दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि 52 मरीजों ने पूर्व में यात्रा की थी जबकि बाकी मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

मिजोरम में अब 1,951 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 5,583 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 73.94 प्रतिशत और मृत्यु दर 17 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकार डॉ. ललजाव्मी ने बताया कि कुल 2,25,852 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है और इनमें से 47,945 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)