देश की खबरें | मप्र में कोविड-19 के 168 नए मामले सामने आए, संक्रमण से सात और लोग की मौत
जियो

भोपाल, तीन जून मध्यप्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 168 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोग की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक 8,588 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि संक्रमण से 371 लोग की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 5,445 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं, वहीं 2,772 लोग का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | ट्रम्प प्रशासन ने चीनी एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना बनाई : 3 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिछले 24 घंटे में सात लोग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। इनमें से इंदौर में तीन जबकि खंडवा, नीमच, सागर और सीहोर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार मंगलवार शाम से प्रदेश के 27 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: राज्य शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और शिक्षकों से मांगे फीडबैक, स्कूल खुलने के आसार.

प्रदेश के कुल 52 जिलों में से अबतक 51 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण पहुंच चुका है।

राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमण के 27 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,597 पहुंच गयी है। वहीं, इंदौर में तीन लोगों के मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से अब तक 141 लोग की मौत हो चुकी है।

इंदौर के अलावा भोपाल में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए हैं, जबकि ग्वालियर में 27, खरगोन में 13, नीमच में 12, जबलपुर में नौ, सागर में आठ, श्योपुर में पांच, रतलाम, बैतूल में तीन-तीन, उज्जैन, विदिशा, मुरैना, शाजापुर, डिण्डोरी और उमरिया में दो-दो, बरहानपुर, देवास, मंदसौर, भिण्ड, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़ और गुना में एक-एक नए मामले सामने आए हैं।

कोविड-19 पर मध्यप्रदेश की स्थित कुछ इस प्रकार है--- अभी तक 8,588 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, 2,772 लोग का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है, नए मामले 168, संक्रमण से 371 लोग की मौत, इलाज के बाद 5,445 लोग संक्रमण मुक्त हुए जबकि कुल 1,83,662 लोग के नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)