हैदराबाद, 19 फरवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 165 नए मामने सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 2.97 लाख से अधिक हो गए, वहीं एक संक्रमित की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,623 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक 35 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय में सामने आए। मेडचल मल्काजगिरी में 19 मामले और रंगारेड्डी तथा करीमनगर में 13-13 नए मामले सामने आए हैं।
इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कुल 2,97,278 मामले हैं। 149 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 2,93,940 पर पहुंच गई।
राज्य में 1,715 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अब तक 84 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है जिनमें से 23,761 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 0.54 फीसदी, ठीक होने वाले लोगों की दर 98.87 फीसदी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)