बीजिंग, 11 जून चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक संक्रमित व्यक्ति बीजिंग से है, जहां 56 दिन के बाद कोई नया मामला सामने आया है।
चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने स्थानीय निगम सरकार का हवाला देते हुए बताया कि बीजिंग के शीचेंग जिले में कोविड-19 के स्थानीय मामले की पुष्टि हुई। पिछले 56 दिनों में राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था।
यह भी पढ़े | ब्रिटेन के युवराज फिलिप ने मनाया अपना 99वां जन्मदिन, COVID-19 महामारी के कारण पृथकवास में रह रहा है परिवार.
चीन ने विभिन्न शहरों से आने वाले स्थानीय लोगों और विदेशों से आने वाले लोगों के लिए कड़े पृथकवास नियम लागू कर रखे हैं। बीजिंग में पांच जून को कोविड-19 संबंधी नियमों को कुछ लचीला किया गया और राजधानी में स्थिति कुछ सामान्य हुई।
बीजिंग की नगर निगम सरकार ने तब नियमों में रियायत देते हुए कहा था कि अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि लोगों ने तब भी मास्क पहनना जारी रखा।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस महामारी फैलाने के आरोप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, देश में बाहर से लौटने वाले 11 लोग बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से छह व्यक्ति शंघाई, तीन ग्वांगदोंग और एक-एक तियानजिन और फुजियान से हैं।
एनएचसी की ओर से जारी नियमित जानकारी के मुताबिक, चीन के मुख्य भूभाग में स्थानीय संपर्क से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
एनएचसी ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले चार नए मामले भी सामने आए। संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले, 129 लोगों को पृथक रखा गया है। इसमें से 42 लोग वायरस का केंद्र माने जाने वाले वुहान से हैं।
संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मामले वह होते हैं जिसमें व्यक्ति में बुखार, गले में परेशानी, खांसी जैसे लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन उनसे दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा रहता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)