देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले, कुल मामले 3,822 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 29 नवंबर मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,822 हो गए।

संक्रमण के नए मामलों में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान भी शामिल है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से निजी वाहनों का बढ़ा महत्व, साझा परिवहन का आकर्षण घटा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में आइजोल से सात, लवांगतलाई से पांच और लुंगलेई, मामित, सिआहा और चंफाई में से एक-एक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | भोपाल: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में BSP बढ़ा सकती है कांग्रेस की मुश्किलें, बीजेपी के लिए बनेगी मुसीबत.

उन्होंने कहा कि जोराम मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर जांच के जरिए चार मामलों का पता लगा, सिआहा जिले में ट्रूनट लैब से एक और शेष मामलों को पता रैपिड एंटीजन टेस्ट से चला।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों में बीएसएफ के दो जवान, एक पुलिसकर्मी और आठ तथा 10 वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह से राज्य में संक्रमण की दर में कमी आ रही है और इसका मुख्य कारण आइजोल में लगाए गए लॉकडाउन और राज्य के अन्य हिस्सों में ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान अगले वर्ष 10 जनवरी तक जारी रहेगा।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मिजोरम में वर्तमान में 392 मामले उपचाराधीन हैं, जिनमें से आइजोल जिले के 179 और लवांगतलाई के 84 मामले हैं। राज्य में पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है वहीं 3,425 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)