लखनऊ, 22 जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,740 नये मरीज सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 16 संक्रमितों की मौत हो गई। यह जानकारी शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली।
बुलेटन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16,740 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,33,165 हो गई है। वहीं 16 संक्रमितों की मौत होने से संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 23,038 हो गई है।
बयान के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,660 नये मामले सामने आये जबकि गौतमबुद्धनगर में 1011, गाजियाबाद में 912, कानपुर नगर में 887, मेरठ में 771 और वाराणसी में 513 संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ, जौनपुर, रामपुर में दो-दो तथा गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, शामली, शाहजहांपुर, ललितपुर, अंबेडकरनगर, औरैया और मऊ में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।
शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के हवाले से कहा गया कि विगत 24 घण्टे में 15,757 तथा अब तक 18,13,485 लोग कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में इस समय कोरोना के 96,642 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें 94,002 घरेलू पृथक वास में अपना उपचार करा रहे हैं और बाकी मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। प्रसाद के अनुसार लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2.37 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी और अब तक 9.76 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
प्रसाद ने बताया कि कोविड टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 22,28,668 खुराक दी गयी, जिनमे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3,36,373 खुराक दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)