देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1598 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 28 नवंबर गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,598 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,06,714 हो गए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | GHMC Elections 2020: हैदराबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाई दहाड़, कहा- जब फैजाबाद अयोध्या बन सकता है तो हैदराबाद भाग्यनगर क्यों नहीं?.

विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,953 पर पहुंच गई।

विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दिन भर में कोविड-19 के 1,523 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | योगी सरकार के ‘हाईटेक’ पहरेदारों से यूपी में घूसखोरों और बिचैलियों की छुट्टी, आम जनता खुश.

अब तक राज्य में कुल 1,87,969 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में ठीक होने की दर 90.93 प्रतिशत है।

अब तक गुजरात में 76,90,779 नमूनों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)