देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 18 सितम्बर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,851 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के इन 159 मरीजों में 15 सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi on Data of Healthcare Staff Died: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा-मोदी सरकार, कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों?.

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने कहा, ‘‘ संक्रमितों में से 11 सेना के जवान हैं और चार जवान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हैं।’’

उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 12 कर्मी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Death Case: NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़ा बड़ा ड्रग पेडलर, 1 किलो चरस और साढ़े 4 लाख रूपए नकद बरामद.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 180 और लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

जम्पा ने बताया कि राज्य में केाविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 72.50 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोरोना वायरस के 1,871 मरीजों का इलाज जारी है, वहीं 4,967 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 13 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 2,16,202 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)