देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1557 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 29 अगस्त आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1,557 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,12,123 हो गई है।

वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 18 और संक्रमितों की मौत होने से आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 13,825 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक रविवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 1,213 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक राज्य में 19,83,119 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,179 हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य के तीन जिले ऐसे हैं जहां पर 200 से अधिक नए मामले आए हैं जबकि चार जिलों में 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। चित्तूर में सबसे अधिक 255 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं कुर्नूल में सबसे कम महज चार मामले आए। इसके साथ ही कुर्नूल राज्य का पहला जिला बन गया है जहां पर गत छह महीने में पहली बार उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100 से नीचे आई है। यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 98 रह गई है।

बुलेटिन के मुताबिक कृष्णा जिले में चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है जबकि चित्तूर-गुंटूर-एसपीएस नेल्लोर में तीन-तीन मरीजों की और प्रकाशम- विशाखापत्तनम में दो-दो मरीजों की मौत गत 24 घंटे के दौरान हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)