नयी दिल्ली, 25 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,544 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.64 को पार कर गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,330 पहुंच गयी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आखिरी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुयी है।
सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,061 नये मामले सामने आये थे और 13 मरीजों की मौत हो गयी थी ।
बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,998 है जो सोमवार को 11,626 थी ।
यह भी पढ़े | छ्त्तीसगढ़: सड़क न होने कारण महिला और उसके शिशु को पालकी में बिठाकर अस्पताल ले गए परिजन.
इसमें कहा गया है कि 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन का सर्वाधिक मामला सामने आया था । इस दिन 3,947 नये मामले सामने आये थे ।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,313 थी ।
बयान में कहा गया है कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,330 पर पहुंच गयी जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,64,071 हो गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)