भुवनेश्वर, 28 अक्टूबर ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 1540 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,482 हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1284 हो गयी है।
यह भी पढ़े | देश में अब नहीं होगी प्याज की किल्लत, महज 75 दिनों में तैयार होने वाली नई किस्म तैयार.
पृथक-वास केंद्रों से 886 नए मामले आए हैं जबकि मरीजों के संपर्क में आए 654 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 208 नए मामले आए जबकि सुंदरगढ में 111 और अंगुल में 100 मामले आए । भुवनेश्वर खुर्दा जिले में ही आता है।
अधिकारी ने बताया कि खुर्दा, झारसुगुडा और नुआपाड़ा जिलों में कोविड-19 से दो-दो लोगों की मौत हो गयी जबकि नवरंगपुर, पुरी, सुंदरगढ, संबलपुर, कटक और गंजाम जिलों में एक एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा गंजाम में 228 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद खुर्दा में 221 और कटक में 106 लोगों की मौत हुई है।
ओडिशा में वर्तमान में 16,030 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,68,115 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में मंगलवार को 36,905 जांच समेत अब तक 44.22 लाख नमूनों की जांच हुई है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)