हैदराबाद, दो फरवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,94,739 हो गए। वहीं वायरस से एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,602 हो गई।
सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किए गए एक फरवरी रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 29 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगारेड्डी और मेडचल-मलकाजगिरि में 11-11 नए मामले सामने आए।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में वायरस के अभी तक कुल 2,94,739 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,91,115 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 2,022 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
राज्य में अभी तक 79.15 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.77 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)