गुवाहाटी, पांच अक्टूबर असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,718 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 760 हो गई।
सरमा ने कहा कि असम में पिछले 24 घंटे में 35,670 नमूनों का परीक्षण किया गया।
राज्य में अब तक 36,73,960 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मंत्री ने कहा कि राज्य में फिलहाल 34,831 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,52,124 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)