देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, पांच दिसंबर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,17,333 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कर्नाटक में कोरोना के आज 1325 नए मामले पाए गए, 12 की मौत: 5 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में अब तक महामारी से 4,064 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़े | GHMC Results Analysis: हैदराबाद में बीजेपी ने मैदान फतह कर सभी को चौकाया, पढ़े चुनावों का पूरा विश्लेषण.

विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इसी दौरान 1,535 मरीज ठीक हो गए।

अब तक गुजरात में 1,98,527 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कुल 69,668 नमूनों की जांच की गई।

अब तक 81,72,380 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)