देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस के 1502 नए मामले, 10 मरीज की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 22 जुलाई बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 1502 नए मामले आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 30,066 हो गयी है।

संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 208 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में 1310 नए मरीज पाए गए, 58 की मौत: 22 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं पटना में दो-दो तथा अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

राज्य में बुधवार को शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1502 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 30,066 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: CM अशोक गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- हमारी सरकार को गिराने की हो रही है कोशिश, मेरे दल के महत्वकांक्षी नेता भी शामिल.

संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 4479, भागलपुर के 1859, मुजफ्फरपुर के 1382, नालंदा के 1154, सिवान के 1143, बेगूसराय के 1114, गया के 1070, रोहतास के 1051 मामले हैं । इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले हैं ।

राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10159 नमूनों की जांच की गयी और 1135 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)