राजस्थान में डेढ़ सौ रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा: अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Photo Credits: Twitter)

जोधपुर (राजस्थान), 3 अक्टूबर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को यहां कहा कि देश में 150 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा तथा 300 स्टेशनों को हाई स्पीड कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा.

यहां एक रेलवे स्टेशन की इमारत की आधारशिला रखने के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपी है. यह भी पढ़ें : WB By-Election 2021: पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू, निगाहें भवानीपुर सीट पर

रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आए वैष्णव ने कहा कि पूरे देश में 150 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा और पहले चरण में राजस्थान के आठ स्टेशनों का विकास किया जाएगा जिनमें जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर और आबू रोड शामिल हैं.