गुवाहाटी, 2 जून : असम में बाढ़ की चपेट में आ जाने से तीन और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई, जबकि छह लाख से अधिक लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं. एक अधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम के 11 जिलों में शुक्रवार को प्रभावित लोगों की संख्या 3.5 लाख थी, हालांकि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 10 हो गई है.
कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिलों में 28 से 15 मई के बीच बाढ़ और तूफान से एक-एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है. एएसडीएमए के बुलेटिन में बताया गया कि राज्य की तीन प्रमुख नदियां कोपिली, बराक और कुशियारा में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यह भीं पढ़ें : Pune Porsche Accident Case: पुणे कार दुर्घटना में विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए 12 से अधिक टीम गठित
असम में बाढ़ के कारण 6,01,642 लोग प्रभावित हैं, जिसमें नागांव सबसे अधिक 2,79,345 लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा होजाई जिले में 1,26,813 और कछार में 1,12,265 लोग प्रभावित हुए हैं. कुल मिलाकर 41,564 विस्थापित लोगों ने विभिन्न जिलों में स्थापित 187 राहत शिविरों में शरण ली है.