देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 15 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 23 अगस्त मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 15 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 918 हो गयी ।

राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक कोलासिब जिले से 11 मामले, आइजोल से तीन और लुंगलेई से एक मामला सामने आया।

यह भी पढ़े | कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- पार्टी प्रेजिडेंट के रूप में बनी रहे: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे दो कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं ।

रविवार को 36 लोगों को ठीक होने के बाद कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गयी। इनमें असम राइफल्स के सात जवान, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान और 22 ट्रक ड्राइवर भी थे ।

यह भी पढ़े | ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ के बाद अब आई ‘टेस्ट ट्यूब बछड़ा’.

राज्य में वर्तमान में 459 मरीज हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार तक कुल 32,391 नमूनों की जांच की गयी।

विभाग ने कहा कि ममित और खावजाल जिले संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)