नयी दिल्ली, 25 फरवरी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना में दिसंबर 2021 में लगभग 15.26 लाख नए सदस्य शामिल हुए, जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 10.39 लाख था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में ये आंकड़े दिए गए, जो देश में औपचारिक क्षेत्र के रोजगार की स्थिति को बताते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम की योजनाओं से सकल रूप से अप्रैल में 10.73 लाख, मई में 8.94 लाख, जून में 11.07 लाख, जुलाई में 13.23 लाख, अगस्त में 13.51 लाख, सितंबर में 13.60 लाख और अक्टूबर 2021 में 12.08 लाख नए सदस्य जुड़े।
आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन में ढील के बाद नामांकन में बढ़ोतरी हुई है।
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए सदस्यों के पेरोल यानी नियमित वेतन पर रखे गये कर्मचारियों के आंकड़ों पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से दिसंबर 2021 में शुद्ध रूप से 14.60 लाख सदस्य जुड़े। यह नवंबर में 12.17 लाख था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)