इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,452 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 35,788 पर पहुंच गई है जबकि 33 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 770 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस के 13,561, सिंध में 13,341, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,252, बलूचिस्तान में 2,239, इस्लामाबाद में 822, गिलगित-बाल्तिस्तान में 482 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 91 मामले सामने आए.
पाकिस्तान में 33 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 770 हो गई.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,452 नए मरीज आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,788 हो गई है. उसने बताया कि कुल 9,695 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण की 330,750 जांच की गई है जिनमें से 13,051 लोगों की जांच बीते 24 घंटे में की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के पाकिस्तान चैप्टर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों में संक्रमण के फैलने की दर अधिक है जो खतरनाक है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: लॉकडाउन तोड़ने वालों से परेशान इमरान प्रशासन, अब लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
बलूचिस्तान में स्थानीय संक्रमण के सबसे अधिक 93 प्रतिशत मामले सामने आए. इसके बाद सिंध में 92 प्रतिशत, पंजाब में 85 फीसदी, खैबर पख्तूनख्वा में 84 प्रतिशत और गिलगित-बाल्तिस्तान में 63 प्रतिशत मामले सामने आए. इस बीच, पेशावर उच्च न्यायालय को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. उच्च न्यायालय के कुछ कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. वहीं, पाकिस्तान सरकार ने गत सप्ताह घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू करेगी क्योंकि इसका अर्थव्यवस्था और कार्यबल पर काफी असर पड़ रहा है.