
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,452 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 35,788 पर पहुंच गई है जबकि 33 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 770 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस के 13,561, सिंध में 13,341, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,252, बलूचिस्तान में 2,239, इस्लामाबाद में 822, गिलगित-बाल्तिस्तान में 482 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 91 मामले सामने आए.
पाकिस्तान में 33 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 770 हो गई.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,452 नए मरीज आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,788 हो गई है. उसने बताया कि कुल 9,695 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो �ika-padukone-reached-siddhivinayak-temple-before-release-blessed-with-ganpati-1142842.html" title="83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद">83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद