देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस के 145 नए मामले, दो की मौत

नयी दिल्ली, 23 फरवरी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 145 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले 6,38,173 हो गए हैं। नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.25 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन पहले 58,327 नमूनों की जांच की गई थी।

उसमें बताया गया है कि दो संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,903 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में 16 फरवरी को 94 मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों की बीते नौ महीनों में सबसे कम संख्या थी।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1054 हो गई है जो एक दिन पहले 1041 थी।

उसमें बताया गया है कि मंगलवार तक घरों में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या 472 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)