देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1420 नए मामले, सात मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 20 नवंबर गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 1420 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,94,402 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं । बृहस्पतिवार को 1340, जबकि 12 नवंबर को 1120 मामले आए थे।

यह भी पढ़े | Maharashtra: टेक्सटाइल मंत्री असलम शेख ने कहा- बीजेपी शासन में CBI बन गई ‘पान की दुकान.

संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3837 हो गयी । पिछले 24 घंटे में राज्य में 1040 मरीज ठीक हो गए।

अहमदाबाद में तीन, सूरत में दो, पाटन और राजकोट जिले में एक -एक मरीज की मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Gujarat: अहमदाबाद के बाद अब COVID-19 के कारण सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से नाइट कर्फ्यू.

अहमदाबाद में संक्रमण के 327 मामले आए। सूरत में 246, वडोदरा में 155, राजकोट में 137, गांधीनगर में 86, बनासकांठा में 54 और मेहसाणा जिले में 52 मामले आए।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात सरकार ने सूरत, राजकोट और वडोदरा शहरों में शनिवार से रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

अहमदाबाद शहर में अगले सोमवार से रात नौ बजे से कर्फ्यू लगाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है । अहमदाबाद शहर में शुक्रवार रात रात नौ बजे से 23 नवंबर को सुबह छह बजे तक 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया जाएगा।

गुजरात में फिलहाल संक्रमण के 13,000 मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 69,900 से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)