देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,408 नये मामले सामने आये, 1,410 ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 24 सितम्बर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,408 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,949 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि 14 और मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,384 हो गई।

यह भी पढ़े | Deputy CM Manish Sisodia is Suffering from Dengue: कोरोना से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डेंगू भी हुआ, लगातार गिर रहे हैं बल्ड प्लेटलेट्स .

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि साथ ही 1,410 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,211 हो गई। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,354 है।

विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर बढ़कर 84.69 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े | UP Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Corona Positive: योगी सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी भी कोरोना पॉजिटिव.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिन में कुल 61,904 कोविड-19 जांच की गई और इस हिसाब से प्रति 10 लाख लोगों पर प्रतिदिन जांच की दर 952.37 है। राज्य में अभी तक कुल 40,48,274 जांच की गई है।

वहीं अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 183 नये मामले सामने आये जिससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 35,671 हो गए।

विभाग ने बताया कि जिले में तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,810 हो गई।

विभाग ने बताया कि दिन में 123 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 29,617 हो गई।

..

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)