आइजोल, 30 अप्रैल मिजोरम में 140 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,019 हो गए जबकि दो और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 15 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जोराम मेडिकल कॉलेज में 82 और 47 साल के दो मरीजों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि चुनावी ड्यूटी के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमितों में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 13 जवान, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले तीन कर्मचारी और 12 बच्चे संक्रमितों में शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 2,937 नमूनों की जांच की गई और उनमें से 4.76 प्रतिशत संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 140 नए मामलों में से सबसे अधिक 100 मामले आइजोल जिले से सामने आए। इसके बाद सेरचिप से 18, कोलासिब से 12, लुवंगतलई से सात और लुंगलेई जिले से तीन मामले सामने आए।
मिजोरम में अभी 1,122 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4,882 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.11 प्रतिशत है।
इस बीच राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजाव्मी ने कहा कि 2,01,043 लोगों को कोविड-19 का पहला टीका लग चुका है और इनमें से 45,435 ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)