देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 मामले सामने आए

अहमदाबाद, 12 जून गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 140 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,26,252 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि 66 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 12,14,529 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड​​-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 10,945 है।

गुजरात में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 778 है।

राज्य में रविवार को सबसे अधिक 81 मामले अहमदाबाद जिले में सामने आए। इसके अलावा वडोदरा में 21, गांधीनगर में छह, महेसाना में चार और कच्छ में तीन मामले सामने आए।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन-दीव में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)