देश की खबरें | मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये

मथुरा, 13 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की आगरा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही जिले में में कोरोना संक्रमितों की संख्या 516 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘रविवार को शहर के कच्ची सड़क निवासी एक वृद्ध की आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा का शैक्षिक कैलेंडर जारी, जानें कब से चलेंगी कक्षाएं और एडमिशन की लास्ट डेट.

उन्होंने बताया कि रविवार की शाम आई रिपोर्ट में चौदह नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है।’

उन्होंने बताया, ‘मथुरा के कच्ची सड़क इलाके के दम तोड़ने वाले वृद्ध को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पृथक वार्ड में भर्ती किया गया था। यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें आगरा रेफर किया था जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में प्रत्येक शनिवार-रविवार को लॉकडाउन को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

वहीं पुलिस ने बताया कि दूसरी ओर एटा जिले में तैनात पुलिस के एक उप निरीक्षक की इलाज के शनिवार को मौत हो गयी ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 59 वर्ष 9 माह की आयु के दरोगा को 26 जून को बुखार आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर दिखाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहां से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। 27 जून को परिजन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और यहां पर कोरोना की जांच कराई गई, जो निगेटिव आई थी।

वहां चार दिन इलाज के बाद भी दरोगा की तबियत में सुधार नहीं हुआ तो एक जुलाई को परिजन मथुरा के नयति हॉस्पिटल में ले गए। यहां पर कोरोना का नमूना लिया गया और चार जुलाई को आई रिपोर्ट में वो पॉजिटिव पाए गए। शनिवार की शाम को दरोगा की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)