देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 1,58,389 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 13 सितम्बर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 822 पहुंच गयी।

राज्य में अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,58,389 हो गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 22,543 नए केस, 416 लोगों की मौत: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी एवं पटना में चार—चार, कटिहार में दो तथा अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं सहरसा जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 822 हो गयी।

बिहार में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1523 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 1,58,389 हो गये हैं।

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: कोरोना महामारी को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन बड़ा दावा, कहा- अगले साल की शुरुआत में आ जाएगा COVID-19 का टीका.

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,10,500 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए।

राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,58,389 लोगों में से अबतक कुल 1,43,053 मरीज ठीक हुए हैं। 14513 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बिहार में अबतक कुल 48,84,417 मरीजों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)