कंधार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता बहिर अहमदी ने बताया कि स्पिन बोल्डक जिले में हुए पहले हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अधिकारियों को कुछ पीड़ितों की पहचान करने में भी परेशानी हो रही है।
अहमदी ने बताया कि दूसरा विस्फोट शुक्रवार की अपराह्र उसी सड़क पर हुआ और इसमें एक ट्रक हमले की चपेट में आ गया। इस घटना में चालक की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि हमले में हताहत हुए लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
हालांकि प्रांतीय परिषद के सदस्य यूसुफ यूनोसी ने बताया कि सड़क किनारे हुए दो विस्फोटों में 19 नागरिकों की मौत हुई है।
इन हमलों की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन क्षेत्र में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध संगठन सक्रिय हैं।
अहमदी ने आरोप लगाया गया कि तालिबान के आतंकवादियों ने बमों को लगाया गया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हालांकि हमलों के लिए संगठन के जिम्मेदार होने से इंकार किया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)