देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,389 नए मरीज, नौ और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, दो नवंबर ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,389 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 2,93,214 पर पहुंच गए । नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,340 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के राज्यपाल गणेशी लाल, उनकी पत्नी और परिवार के पांच अन्य सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़े | सपा सांसद आजम खान को एक और झटका, बहन का घर नगर-निगम ने किया सील.

नए मरीजों में से 798 अलग-अलग पृथक केंद्रों के हैं जबकि 591 मामले संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 142 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी जिले का हिस्सा राजधानी भुवनेश्वर है। इसके बाद कटक से 101 और सुंदरगढ़ से 100 मामलों की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | Rajasthan Govt Banned Firecrackers: कोरोना संकट के चलते राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर लगाई रोक.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 से संक्रमित नौ मरीजों की मौत हो गई।

ओडिशा में 14,257 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,77,564 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में अब तक 46.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। रविवार को 43,332 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)