देश की खबरें | मुंबई में कोरोना वायरस के 1,372 नए मामले , 90 और लोगों की मौत
जियो

मुंबई, 12 जून मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में कोविड-19 से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 55,357 पहुंच गया।

बीएमसी के एक बयान के मुताबिक, इस महामारी से 90 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,042 हो गई है। पिछले 24 घंटों में मरने वाले 60 रोगी पहले से ही किसी लंबी बीमारी से ग्रसित थे।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: पीएम मोदी 16 और 17 जून को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 पर करेंगे चर्चा, आगे की रणनीति पर मांगेंगे सुझाव.

नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 943 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक मुंबई में 25,152 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में वर्तमान में 28,163 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के तेलंगाना में 164 मामले पाए गए, 9 की मौत: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

महानगर में बुधवार और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए थे लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ा थोड़ा कम होता दिख रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)