देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 1,330 नये मामले सामने आये, 15 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, सात सितम्बर गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,330 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,671 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,123 हो गई।

यह भी पढ़े | DRDO के Hypersonic व्हीकल के सफल परीक्षण पर पीएम मोदी ने दी बधाई: 7 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,276 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 86,034 पहुंच गई।

इसके अनुसार राज्य में अभी 16,514 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Nyima Tenzin Funeral: लद्दाख में शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कमांडो को ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए लोगों ने दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो.

अहमदाबाद जिले में सोमवार को इस महामारी के सोमवार को 172 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,696 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,753 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)