अहमदाबाद, तीन सितंबर गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1325 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले एक लाख के पार चले गए।
गुजरात में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि 19 मार्च को हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले 1,00,375 हो गए हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि समूचे राज्य में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत हुई। गुजरात में मृतकों का आंकड़ा 3,064 हो गया है।
यह भी पढ़े | Delhi Violence: अदालत ने शरजील इमाम को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा.
बुधवार शाम से, सूरत जिले में पांच, अहमदाबाद एवं राजकोट में तीन-तीन, वडोदरा में दो तथा भरूच, भावनगर और गांधीनगर जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,126 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 81,180 हो गई है।
राज्य में ठीक होने की दर अब 80.88 फीसदी है।
नए 1325 मामलों में से 272 सूरत जिले से हैं, जबकि अहमदाबाद से 166 मामले आए हैं।
विज्ञप्ति में बताया है कि एक दिन में 75,487 नमूनों की जांच की गई है। प्रति 10 लाख पर 1,161.33 जांच हुई हैं।
गुजरात में अबतक 25.59 लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं।
राज्य में 16,131 मरीज इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 89 वेंटिलेटर पर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY