देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,311 नए मामले, 16 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, पांच सितंबर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,311 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,006 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 16 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,094 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Video ‘Disliked’: राहुल गांधी और शशि थरूर ने PMO के यूट्यूब चैनल से डिसलाइक और कमेंट्स बंद करने को लेकर पीएम मोदी को घेरा.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,148 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 83,546 हो गई है।

राज्य में फिलहाल 16,366 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Pakistan Violates Ceasefire in Nowgam Sector: पाकिस्तान ने नौगाम सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में एक जवान शहीद.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32,351 हो गई है।

इसके अलावा, दो मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,747 तक पहुंच गई।

जिले में शनिवार को 78 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 26,771 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)