मुंबई, 22 जुलाई मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1310 नये मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 572 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी।
इसने कहा कि दिन में महामारी के कारण 58 लोगों की मौत के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 5872 हो गई।
इस बीमारी से ठीक होने के कारण मंगलवार की शाम को 1563 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75,118 हो गई है।
बीएमसी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 71 फीसदी है।
महानगर में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 23,582 है जबकि कोरोना वायरस के 1055 संदिग्ध रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पिछले सात दिनों के आंकड़े के आधार पर महानगर में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की औसत दर 59 दिन है और मामलों में वृद्धि की दर 1.17 फीसदी है।
नीरज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)