देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 13 नये मामले, स्थिति नियंत्रण में : अधिकारी

भुवनेश्वर, 18 अप्रैल ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोविड महामारी की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य के सात-आठ जिलों से ही कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं।

निरंजन मिश्रा ने कहा कि यदि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ते भी हैं तो यह महामारी की तीसरी लहर की तरह ही कम घातक होगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में बीमारी के लक्षण कम होंगे क्योंकि राज्य में टीकाकरण काफी बेहतर रहा है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।’’

दरअसल, देश में सोमवार को कोविड-19 के 2,183 नये मामले सामने आए, जो पिछले दिन के मुकाबले 1,033 अधिक हैं। संक्रमण के नये मामलों में यह वृद्धि दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण हुई है।

निरंजन मिश्रा ने कहा, ‘‘राज्य में कोरोना वायरस के किसी भी नये स्वरूप का पता नहीं चला है। स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है और राज्य में कोविड के मौजूदा हालात की निगरानी की जा रही है।’’

इस बीच, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 13 नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,87,935 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 107 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,78,652 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत पर बनी हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 9,123 पर ही स्थिर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)