श्रीनगर, नौ मई जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 से 13 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 836 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी से 12 नये मामले और जम्मू से एक मामला सामने आया है।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 13 नये मामले शनिवार को सामने आये है। इनमें से 767 मामले कश्मीर में जबकि 69 मामले जम्मू क्षेत्र में सामने आये है।’’
श्रीनगर में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 नोडल अधिकारी डा. सलीम खान ने बताया कि शनिवार को सामने आये संक्रमण के रोगियों में दो नर्स भी हैं।
अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर में 459 लोगों का इलाज चल रह है और 368 लोग स्वस्थ हो गये है।
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण से कुल नौ मरीजों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)