पुडुचेरी, 24 अक्टूबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस के शनिवार को 128 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 34,112 हो गए हैं जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 586 पहुंच गई है।
पुडुचेरी क्षेत्र में 103 नए मामले आए हैं जबकि करायकल में आठ, यनाम में 11 और माहे में छह मरीजों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के महानिदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि 3865 नमूनों की जांच की गई थी।
उन्होंने बताया कि राज्य में 3912 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 29614 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कुमार ने बताया कि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 187 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY