Farm Bills 2020: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-ये कानून पूंजीपतियों को लाभ देने और किसानों को लूटने के लिए लाए गए हैं
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Photo Credit ANI)

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर. कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान जारी है. केंद्र की मोदी सरकार ने भले ही इसे लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) से पास करा लिया हो लेकिन विपक्ष इसे लेकर हमलावर है. साथ ही किसानों की तरफ से इस बिल का लगातार विरोध कर रहे हैं. पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में इसे काफी विरोध देखने को मिला है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कृषि बिल को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि ये कानून पूंजीपतियों को लाभ देने और किसानों को लूटने के लिए लाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो कानून(कृषि कानून) लाए गए हैं वो पूंजीपतियों को लाभ देने और किसानों को लूटने के लिए लाए गए हैं. इसका एक उदाहरण प्याज की कीमत है जो तीन महीने पहले 40 रुपये थी वो आज 85 रुपये तक है. यह भी पढ़ें-Congress Attacks BJP Govt on Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर कांग्रेस ने फिर केंद्र पर साधा निशाना, कहा-किसानों पर मोदी सरकार ने किया है प्रहार

ANI का ट्वीट-

भूपेश बघेल ने कहा कि अभी पंजाब में कानून के विरोध में बिल लाया गया है और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बिल लाने वाली है और राजस्थान में भी. इस बिल के विरोध में इससे पहले पंजाब की अमरिंदर सरकार ने विधानसभा में बिल लाया हुआ है.