श्रीनगर, 17 जनवरी जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 126 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,343 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में 61 मामले जम्मू संभाग और 65 कश्मीर संभाग से सामने आये है। उन्होंने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 48 मामले दर्ज किये गये और इसके बाद श्रीनगर जिले में 34 मामले दर्ज किये गये।
उन्होंने बताया कि चार जिलों बांदीपुरा, डोडा, रियासी और किश्तवाड़ में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,224 रह गई है जबकि 1,20,198 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। मृतकों की संख्या 1,921 पर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)