COVID-19: गुजरात में कोविड-19 के 12,545 नए मामले

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,545 नए मामले सामने आए। आज ही 13,021 मरीजों को छुट्टी दी गयी जो नए मामलों से अधिक है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद, 7 मई : गुजरात (Gujarat) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 12,545 नए मामले सामने आए. आज ही 13,021 मरीजों को छुट्टी दी गयी जो नए मामलों से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में महामारी से 123 मरीजों की मौत हो गयी.

अहमदाबाद जिले में 17, राजकोट में 15, सूरत और वड़ोदरा जिलों में 13-13 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या में 6,45,972 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 8,035 हो गयी. यह भी पढ़ें : Rajasthan में 10 मई से 24 मई तक लगा कंप्लीट लॉकडाउन

विभाग के अनुसार अब तक 4,90,412 मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण से उबरने की दर 75.92 फीसद है. राज्य में फिलहाल 1,47,525 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 786 वेंटीलेटर पर हैं.

Share Now

\