मुंबई, नौ अगस्त महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 12,248 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में शनिवार को 12,822 मामले सामने आये थे, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। रविवार को सामने आये मामले किसी एक दिन में आई दूसरी सर्वाधिक संख्या है।
यह भी पढ़े | Atma Nirbhar Bharat Saptah: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को करेंगे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' का शुभारंभ.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 390 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,757 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि इन 390 मौत के मामलों में 260 मामले पिछले 48 घंटे में सामने आए, जबकि 76 मौत पिछले एक सप्ताह में हुई हैं। शेष 54 मौत एक हफ्ते पहले हुई थीं लेकिन अब दर्ज की गई हैं।
उन्होंने बताया कि 13,348 लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक इस रोग से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3,51,710 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,45,558 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मुंबई में कोविड-19 के 1,066 नये मामले सामने आये तथा 48 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,382 हो गई, जबकि इस महामारी से 6,799 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र (जिसमें मुंबई शहर और इसके चारों ओर स्थित शहर शामिल हैं) में 3,249 नये मामले सामने आने के साथ कुल संख्या बढ़ कर 2,66,868 हो गई, जबकि क्षेत्र में संक्रमण से 112 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,741 हो गई।
पुणे शहर में 1,433 नये मामले सामने आये जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, रविवार को 58 लोगों की मौत भी हुई।
पिंपरी चिंचवाड में 1,066 नये मामले सामने आये हैं जबकि 20 मरीजों की मौत हो गई।
नासिक में अब तक कुल 49,132 मामले सामने आये हैं जबकि कुल 1,447 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण का पता लगाने के लिये राज्य में अब तक 27,25,090 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)