देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 1,218 नए मामले सामने आए, 21 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 25 सितंबर जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,218 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 69,832 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 21 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,105 हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में लगातार 23 दिनों से 1,000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान बोले-बिहार चुनाव राज्य में बेहतरी की नई कहानी लिखेंगे.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,218 नए मामले सामने आए, जिनमें जम्मू में 642 और कश्मीर घाटी में 576 मामले सामने आए हैं।’’

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 69,832 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में कैसे होंगी चुनावी रैलियां और कितनी जुटेगी भीड़? आयोग ने दिया जवाब.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में 240 सबसे ज्यादा नये मामले सामने आए हैं, जबकि श्रीनगर जिले में 224 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अब 19,170 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 49,557 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)