देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 1,212 नए मामले, 14 की मौते
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 22 अगस्त गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,212 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 85,678 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 14 संक्रमितों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,883 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | पंजाब: मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कोरोना पॉजिटिव, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि एक दिन में 980 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई तथा स्वस्थ्य होने वाले लोगों की कुल संख्या 68,257 पर पहुंच गई। यहां ठीक होने वाले लोगों की दर 80 फीसदी हो गई।

बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 75,258 नमूनों की जांच हुई। अब तक कुल 16,95,325 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Punjab ASI Jorawar Singh: एएसआई जोरावर सिंह के खिलाफ कार्रवाई, नशा करते वीडियो वायरल होने के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस वाले को बर्खास्त करने का दिया आदेश.

वहीं, अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 179 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 30,020 हो गयी। तीन और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,680 पर पहुंच गई।

जिले में कुल 176 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। यहां अब तक 24,932 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)