देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस के 1,211 नए मामले, कुल संख्या 34,331
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत गई।

इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,331 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में 12 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि नए मामलों में स्थानीय स्तर पर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, “स्थानीय स्तर पर संक्रमितों के संपर्क में आने से कम से कम 1,026 नए मामले सामने आए और 103 लोगों को संक्रमण कैसे हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है। विदेश से लौटने वाले 76 और अन्य राज्यों से आए 78 लोग संक्रमण के शिकार हैं।”

यह भी पढ़े | DMK MP Kanimozhi-CISF Official Spar Over Hindi: सीआईएसएफ अधिकारी ने हिंदी में किया सवाल तो DMK नेता कनिमोझी ने जताई आपत्ति, सियासत भी हुई शुरू.

राज्य में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 108 हो गई है।

इस बीच रविवार को कोविड-19 के 970 मरीज ठीक हो गए।

मंत्री ने कहा कि 27 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण के शिकार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)