देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,204 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 12 दिसंबर गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,508 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Bihar: बक्सर में RTI कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव.

विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,160 हो गई ।

विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान 1,338 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। अब तक गुजरात में 2,08,867 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 92.21 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | किसानों के आंदोलन को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए चीला, गाजीपुर बॉर्डर बंद: 12 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में अब तक 86,13,587 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में फिलहाल 13,481 मरीज उपचाराधीन है।

अहमदाबाद में 260, सूरत में 178, वडोदरा में 157 और राजकोट में 126 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)